मैं अपने गांव में अपना एक हिस्सा छोड़ आया हूं
दीवारों पर लटकी खामोशी का किस्सा छोड़ आया हूं
निवाले को भटकते मोती को भूखा छोड़ आया हूं
टिक टिक करती घडी को चलता छोड़ आया हूं
फिर कब आओगे वापस ये सवाल छोड़ आया हूं
मैं अपने गांव में अपना एक हिस्सा छोड़ आया हूं